व्हाट्सऐप, फेसबुक जैसे ऐप ब्लॉक करने की फ़िराक में सरकार
सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम समेत सभी तरह के मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने की संभावनाएं तलाश रही है। इसका रास्ता तलाशने के लिए सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों और इंटरनेट सर्विस प्रदाता (आईएसपी) कंपनियों से तकनीकी जानकारी देने को कहा है। इस संबंध में दूरसंचार विभाग ने सभी संबंधित पक्षों को पत्र लिखा है।
सरकार मान रही है कि बीते कुछ समय से देश में अफवाहों को फैलाने में व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मंचों का इस्तेमाल किया जाता है। सरकार काफी समय से इन सोशल मंचों के जरिये अफवाहों को रोकने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में फेसबुक और व्हाट्सऐप को सरकार नोटिस भी दे चुकी है। लेकिन साथ ही सरकार इस बात की संभावनाएं भी तलाश रही है कि इस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न होने पर इंटरनेट पर इन मोबाइल ऐप का संचालन कैसे बंद किया जा सकता है।
पिछले महीने की 18 तारीख को दूरसंचार विभाग ने इन सभी ऑपरेटरों को एक पत्र लिखकर आईटी अधिनियम की धारा 69ए के नियमों के तहत इन ऐप्स को ब्लॉक करने पर अपनी राय देने को कहा है।