लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की छात्र ने की आत्महत्या
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आज विश्वविद्यालय की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी विशाल भारद्वाज, जो फाइन आट््र्स के तीसरे वर्ष का छात्र था, ने अवसाद के कारण यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार भारद्वाज यूनिवर्सिटी के निकट ही एक गांव में पेइंग गेस्ट के रूप में रहता था। वह आज सुबह आठ बजे के करीब विश्वविद्यालय आया। बाद में उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगा ली। पुलिस ने छात्र के अभिभावकों को सूचित कर दिया है और उसका शव स्थानीय अस्पताल में भिजवाया है।