वॉग इंडिया डिजाइनर्स लेटेस्ट कलैक्शन को फैशन शो और वैडिंग एग्जीबिशन…
डिजाइनर्स अपनी लेटेस्ट कलैक्शन को फैशन शो और वैडिंग एग्जीबिशन के जरिए रिप्रीजेंट करते हैं ताकि ब्राइड्स और ग्रूम को वेडिंग आउटफिट्स और ज्वैलरी की सिलैक्शन से जुड़े लेटेस्ट टिप्स मिल सकें।वॉग इंडिया की तरफ से भी दिल्ली के ताज पैलेस में तीन दिन का वैडिंग एग्जीबिशन इवेंट आर्गेनाइज किया गया, जिसमें फेमस डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन शोकेस की।सब्यसांची मुखर्जी, शांतनु निखिल, मनीष मल्होत्रा, तरुण ताहिलियानी, फाल्गुनी शेन पीकॉक, जेड बाय मोनिका करिश्मा, अनीता डोंगरे, गौरव गुुप्ता जैसे नामी डिजाइनर्स इस एग्जीबिशन का हिस्सा बनें।