इस बार के फैशन में groom के ये पगड़ी स्टाइल...
दूल्हे का लुक तो पगड़ी के बिना अधूरा सा लगता है। जिस तरह फैशन में बदलाव आ रहा है, ठीक वैसे ही पगड़ी का स्टाइल भी बदल रहा है। पहले ज्यादातर दूल्हे पिंक या फिर सफेद पगड़ी पहनते थे वहीं आजकल कलरफुल,फ्लोरल प्रिंट,सिल्क,ऑरगेंजा आदि कई तरह के फैब्रिक और आउटफिट के साथ मैचिग पगड़ी ग्रूम की पसंद बनी हुई है। आप भी अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं तो यहां से ले सकते हैं पगड़ी पहने के आइडियाज।
प्लेन या फिर प्रिंट से अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप ज्योमैट्रिक प्रिंट साफा पहन सकते हैं।
फ्लोरल प्रिंट या फिर हैवी एंब्रायड्री आउटफिट्स के साथ आप चंदेरी सिल्क फैब्रिक में सिर पर सजा साफा बहुत अच्छा लगता है।