मेकअप करे बिना ऐसे पाए हॉट एंड स्टाइलिश लुक

By Tatkaal Khabar / 24-08-2018 04:22:33 am | 16501 Views | 0 Comments
#

आजकल सभी को सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने की चाहत होती है , कही भी जाए तो सबकी नजरे उन पर ही हो। आप भी चाहते है कि हर कोई आपको देखे, आप भी किसी भी पार्टी में जाए तो सबकी नजरे आप पर हो तो ये आर्टीकल आपके लिए है। खूबसूरत और स्टाइलिश लुक का मतलब केवल मेकअप ही नहीं बल्कि और भी कई चीजें हैं। फैशन में आज इतना विस्तार हो चुका है कि यदि आप मेकअप ना भी करें तो डिजाइनर ड्रेस और एक्सेसरीज के माध्यम से भी आकर्षक लग सकती हैं।

एक्सेसरीज में-खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना में एक्सेसरीज की बहुत अहम भूमिका होती है। यदि ईयररिंग पहनने वाली एक्सेसरीज यदि ड्रेस और चेहरे के अनुसार हो तो भी मेकअप की कमी खलती नहीं है। वैसे तो आजकल डबल शेड मैटकलिक कलर में डिजाइनर ट्रेंडी ईयररिंग भी नजर आ रहे हैं।
Image result for
स्टाइलिश फुटवियर- 
आउटफिट के साथ फुटवियर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्टाइलिश फुटवियर भी आपको स्टाइलिश लुक देती है। सिल्वर मैटेलिक कलर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इनमें फुटवियर्स का डिजाइनर कलेक्शन छाया हुआ है। यह दिखने में जितने अट्रैक्टिव है, उतना ही कूल लुक देते हैं। हाई हील का जा चुका फैशन एक बार फिर वापस लौट चुका है। 
ब्रेेसलेट्स-ब्रेेसलेट्स की डिमांड बाजार में हर टाइम बनी रहती है। इसके अलावा रिस्ट वॉच और ब्रेसलेट्स में भी मैटेलिक कलर्स लोकप्रिय हैं।
Image result for -