चल रहा है लक्मे फैशन वीक 2018...करीना और ईशा दिखी हॉट हॉट
लैक्मे फैशन वीक का कल यानी की 26 अगस्त को आखिरी दिन था। फैशन शो के अंतिम दिन कई बॉलीवुड स्टार्स रैंप पर अपने जलवे-बिखरते नजर आएं। उन्होंने अपने-अपने फैशन डिजाईनर्स की आउटफिट को शॉकेस किया।
हेमा मालिनी, ईशा देओल, प्राची देसाई, करीना कपूर, सोफी चोधरी, कल्कि कोचलिन, कियारा अडवानी, राधिका आप्टे, गुरमीत चौधरी और जिम सरभ भी नजर आएं। डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने रैंप वॉक की। इस दौरान बेबो ने होलोग्राफिक ऑफ-शोल्डर गाउन वियर किया।बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई ने Julie by Julie Shah के लिए रैंम वॉक किया। रेड कलर की आउटफिट में बेहद
खूबसूरत नजर आई।
सोफी चोधरी पिंक और येलो कलर के लंहगे में दिखाई दी। उन्होंने अरविंद अमपुला के लिए रैंप वॉक किया।
गुरमीत ने भी किया रैंप वॉक ।