UP: पीएम मोदी का जन्मदिवस: विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाए "गुलगुले"

लखनऊ (ब्यूरो) पीएम मोदी का जीवन त्याग, समर्पण और राष्ट्रसेवा का अनुपम उदाहरण है। उनके जन्मदिवस पर लोक परंपरा से जुड़े अवध के व्यंजन "गुलगुले" को बांटना संस्कृति और समाज के मूल्यों को संजोने का एक बेहतरीन प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में उत्सव और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस विशेष अवसर को परंपरा और आत्मीयता के साथ मनाते हुए विधानभवन में उपस्थित पत्रकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों के बीच अवध की लोकसंस्कृति का प्रतीक, जन्मदिन पर बनने वाला विशेष परंपरागत गुड का व्यंजन "गुलगुले" वितरित किए। उल्लेखनीय है कि जन्मदिन के शुभ दिन, गुलगुले बनाने ओर खिलाने की यह परंपरा भारतीय जीवन-मूल्यों की सादगी और आत्मीयता का सदियों से प्रतीक मानी जाती रही है। इस अवसर पर विधानभवन का वातावरण उत्सवधर्मी और भावनाओं से सराबोर हो गया जब अध्यक्ष महाना ने स्कूली बच्चों, वरिष्ठ पत्रकारों और कर्मचारी को अपने हाथों से गुलगुले खिलाए। इसी मौके पर विधानभवन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ने किया। प्रदर्शनी में पीएम मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री पद तक की संघर्ष यात्रा, उनकी जनसेवा की प्रतिबद्धता और राष्ट्र निर्माण के प्रयासों को सजीव चित्रों व आलेखों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक निर्णयों और उपलब्धियों की झलकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें स्वच्छ भारत अभियान, आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती साख और जी-20 सम्मेलन की उपलब्धियां प्रमुख रहीं।