एम करुणानिधि का निधन...
चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि का मंगलवार की शाम चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में देहांत हो गया. कई दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. हॉस्पिटल के बुलेटिन ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है. करुणानिधि की मौत की खबर सुनते हुए तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ गई है. शाम 6.10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणनिधी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ट्विटर पर लिखा, हमने एक जननेता, महान चिंतक, शानदार लेखक और एक मजबूत शख्स खो दिया जिन्होंने पूरी जिंदगी निर्धन और हाशिए पर डाल दिए गए लोगों की सेवा में लगा दिया.
करूणानिधि का रक्तचाप कम होने के बाद 28 जुलाई को उन्हें गोपालपुरम स्थित आवास से कावेरी अस्पताल भेजा गया था.