अटल युग के साथ (अजातशत्रु ) पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का हुआ निधन

By Tatkaal Khabar / 16-08-2018 12:23:43 pm | 14259 Views | 0 Comments
#

Delhi :  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह काफी समय से मधुमेह से पीड़ित थे और पिछले 11 जून से एम्स में भर्ती थे। बुधवार को अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। उनकी मौत की खबर सुनकर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम नरेन्‍द्र मोदी समेत कई बड़े नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल को यूरीन मार्ग संक्रमण, कम यूरीन पास होना और छाती में रक्त संचय की शिकायत के बाद 11मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय BJP नेता का एक ही गुर्दा काम कर रह था। 2009 में उन्हें स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उनकी सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो गई थी। बाद में वह डिमेंशिया से भी पीड़ित हो गए।

जून को ही AIIMS में भर्ती कराया गया था।

वाजपेयी का जन्म 1924 में हुआ था। एम्स में उनका इलाज पलमोलोजिस्ट एवं एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हो रहा था। डॉ. गुलेरिया पिछले तीन दशक से वाजपेयी के निजी चिकित्सक रहे हैं।