शेयर बाजार में नई साल की मजबूती: 2 जनवरी को सेंसेक्स 300 अंक उछला, बैंकिंग और ऑटो शेयरों ने दी रफ्तार

By Tatkaal Khabar / 02-01-2026 10:16:21 am | 78 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली | 2 जनवरी 2026 साल के दूसरे कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार से ही निवेशकों का भरोसा मजबूत नजर आया, जिसका असर प्रमुख सूचकांकों पर साफ दिखा। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर करीब 85,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 26,250 के आसपास पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि सिर्फ 6 शेयरों में गिरावट रही। बाजार की अगुवाई बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों ने की, जहां निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही। दूसरी ओर एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर दबाव नजर आया और इनमें हल्की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी मजबूती के साथ ऊपर रहा, जबकि जापान का निक्केई हल्की गिरावट में कारोबार करता दिखा। हांगकांग और चीन के बाजारों में तेजी देखी गई। वहीं अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में दबाव में बंद हुए थे, जिसका सीमित असर भारतीय बाजार पर पड़ा। निवेशकों की गतिविधियों की बात करें तो विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हालिया सत्रों में बिकवाली जारी रखी है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को मजबूती देने का काम किया है। दिसंबर और नवंबर के आंकड़े बताते हैं कि भारी एफआईआई बिकवाली के बावजूद डीआईआई की लगातार खरीदारी से बाजार को सहारा मिला हुआ है। गौरतलब है कि नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार लगभग सपाट बंद हुआ था। इसके बाद 2 जनवरी को आई तेजी ने संकेत दिया है कि घरेलू निवेशकों के भरोसे और चुनिंदा सेक्टरों में खरीदारी के दम पर बाजार फिलहाल मजबूत रुख बनाए हुए है। शेयर बाजार में नए साल की दमदार शुरुआत: सेंसेक्स 300+ अंक चढ़ा, निफ्टी में भी मजबूती 2 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन निवेशकों का भरोसा मजबूत नजर आया, जिससे सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर करीब 85,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी लगभग 100 अंकों की बढ़त के साथ 26,250 के आसपास पहुंच गया। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि कुछ ही शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई। वहीं एफएमसीजी शेयरों पर दबाव बना रहा। ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले। एशियाई बाजारों में कोरिया और हांगकांग में तेजी दिखी, जबकि जापान का बाजार हल्की गिरावट में रहा। अमेरिकी बाजार पिछली ट्रेडिंग में कमजोर बंद हुए थे, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर ज्यादा नहीं पड़ा। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों का सपोर्ट बाजार को मजबूती दे रहा है। नए साल के पहले दिन फ्लैट कारोबार के बाद आज की तेजी ने निवेशकों में सकारात्मक माहौल बना दिया है।