टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ICC–BCB में टकराव, भारत में खेलने पर मतभेद गहराए
नई दिल्ली | 7 जनवरी 2026 टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच मतभेद सामने आए हैं। मंगलवार को हुई दोनों पक्षों की वर्चुअल बैठक के बाद यह विवाद और गहरा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत के बाहर बांग्लादेश के मैच कराने की मांग को खारिज कर दिया है और साफ किया है कि तय कार्यक्रम के अनुसार ही मुकाबले खेले जाएंगे। ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने यह भी संकेत दिया कि यदि बांग्लादेश भारत में खेलने से इनकार करता है तो उसे लीग चरण में अंक गंवाने पड़ सकते हैं। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी तरह के “अल्टीमेटम” से इनकार किया है। बीसीबी का कहना है कि आईसीसी की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं दिया गया। बैठक के बाद न तो आईसीसी और न ही बीसीसीआई या बीसीबी ने कोई औपचारिक बयान जारी किया, जिससे स्थिति को लेकर असमंजस बना हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाना है। 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है। शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश के पहले तीन मुकाबले कोलकाता में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ होने हैं, जबकि ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच मुंबई में नेपाल के खिलाफ निर्धारित है। इस पूरे विवाद की जड़ आईपीएल से जुड़ा एक फैसला माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करे, जिन्हें दिसंबर 2025 की नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इस फैसले के बाद बीसीबी ने नाराजगी जताई और कथित तौर पर अपने वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर कराने की मांग उठाई। इस बीच, यह भी स्पष्ट हो गया है कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल अनुबंध समाप्त होने के बावजूद किसी तरह का वित्तीय मुआवजा नहीं मिलेगा, क्योंकि यह मामला चोट या क्रिकेट से जुड़ी तकनीकी वजहों के अंतर्गत नहीं आता। टूर्नामेंट शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में यदि आईसीसी और बीसीबी के बीच जल्द स्पष्ट संवाद नहीं होता, तो इसका असर न सिर्फ टूर्नामेंट की तैयारियों पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कूटनीति पर भी पड़ सकता है। T20 World Cup 2026: भारत में खेलने को लेकर ICC–BCB के बीच टकराव टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच मतभेद सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने सुरक्षा कारणों के आधार पर बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने की मांग खारिज कर दी और तय शेड्यूल के अनुसार भारत में ही खेलने पर जोर दिया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि भारत में खेलने से इनकार करने पर बांग्लादेश को अंक गंवाने पड़ सकते हैं, हालांकि BCB ने किसी भी तरह के अल्टीमेटम से इनकार किया है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। बांग्लादेश ग्रुप सी में है और उसके मुकाबले कोलकाता और मुंबई में तय हैं। इस विवाद की पृष्ठभूमि में आईपीएल से जुड़ा फैसला अहम माना जा रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया था। बीसीबी ने इस फैसले के बाद भारत में होने वाले अपने मैचों को बाहर स्थानांतरित करने की मांग उठाई थी। वहीं, यह भी साफ हो गया है कि मुस्तफिजुर को आईपीएल से रिलीज होने पर किसी तरह का मुआवजा नहीं मिलेगा। आधिकारिक बयान न आने से स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में ICC व BCB के बीच जल्द स्पष्ट संवाद होना जरूरी माना जा रहा है, ताकि विश्व कप की तैयारियों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संबंधों पर किसी तरह का नकारात्मक असर न पड़े।