प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, सोमनाथ दर्शन से लेकर जर्मन चांसलर संग अहम बैठक

By Tatkaal Khabar / 11-01-2026 02:50:21 am | 163 Views | 0 Comments
#

अहमदाबाद | 10 जनवरी 2026 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और गांधीनगर व अहमदाबाद में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दौरे के तहत प्रधानमंत्री सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के आयोजनों का नेतृत्व करेंगे और राज्य में विकास व निवेश से जुड़े कार्यक्रमों को गति देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी की शाम सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे मंदिर परिसर में ड्रोन शो देखेंगे और श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। 11 जनवरी को पीएम मोदी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और 108 घोड़ों के साथ एक किलोमीटर लंबी शौर्य यात्रा का नेतृत्व करेंगे, जो भारतीय सभ्यता और आत्मगौरव का प्रतीक मानी जा रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री राजकोट में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वे साबरमती आश्रम भी जाएंगे, जहां बड़े पैमाने पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इस सम्मेलन के जरिए राज्य में निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसरों पर चर्चा की जाएगी। 12 जनवरी को प्रधानमंत्री अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता साबरमती आश्रम का संयुक्त दौरा करेंगे और अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद से गांधीनगर तक मेट्रो से यात्रा कर नए मेट्रो मार्ग का उद्घाटन करेंगे। शाम को महात्मा मंदिर में भारत-जर्मनी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिसके बाद संयुक्त प्रेस बयान जारी किया जाएगा। पीएम मोदी 10 जनवरी से गुजरात दौरे पर, सोमनाथ दर्शन और जर्मन चांसलर से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी से तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और राज्य में कई सांस्कृतिक व विकास से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दौरे का उद्देश्य धार्मिक विरासत के साथ-साथ निवेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूती देना है। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत प्रधानमंत्री 10 और 11 जनवरी को मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे ड्रोन शो देखेंगे, श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और 108 घोड़ों के साथ एक किलोमीटर लंबी शौर्य यात्रा का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा वे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी राजकोट में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे, जहां चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी विरासत को नमन किया जाएगा। 12 जनवरी को प्रधानमंत्री अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता साबरमती आश्रम और अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में शामिल होंगे। शाम को गांधीनगर में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारत-जर्मनी सहयोग पर संयुक्त बयान जारी किया जाएगा।