अश्लील कंटेंट पर झुका X, मानी चूक; भारतीय कानून मानने का भरोसा, 600 से ज्यादा अकाउंट हटाए
नई दिल्ली | 11 जनवरी 2026 ग्रोक एआई से जुड़ी अश्लील सामग्री के मामले में केंद्र सरकार की सख्ती के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह भारत के कानूनों का पूरी तरह पालन करेगी और भविष्य में ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, एक्स ने अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट को ब्लॉक किया है, जबकि 600 से अधिक अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट किए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया है कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर अश्लील तस्वीरें और सामग्री पोस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मामला उस समय सामने आया जब सरकार ने ग्रोक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट के जरिए महिलाओं की यौन और अशोभनीय तस्वीरें तैयार किए जाने को लेकर चिंता जताई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक्स से इस तरह की सामग्री पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदमों और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत जानकारी मांगी थी। हालांकि, एक्स की ओर से भेजे गए शुरुआती जवाब में कुछ अहम जानकारियां शामिल नहीं थीं, जिसके बाद सरकार ने और सख्त रुख अपनाया। इसके बाद कंपनी ने न केवल अपनी चूक मानी, बल्कि भारतीय कानूनों के अनुरूप काम करने और एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। अश्लील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती के बाद झुका X, गलती मानी; 600 से ज्यादा अकाउंट हटाए ग्रोक एआई से जुड़ी अश्लील सामग्री को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपनी चूक स्वीकार कर ली है। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि वह आगे से भारतीय कानूनों का पूरी तरह पालन करेगी और प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को किसी भी कीमत पर बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, X ने अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक किया है, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले 600 से अधिक अकाउंट स्थायी रूप से हटा दिए गए हैं। साथ ही, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में अश्लील तस्वीरें या सामग्री पोस्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल, सरकार ने X से ग्रोक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के दुरुपयोग को लेकर जवाब मांगा था, जिनका इस्तेमाल महिला विरोधी और अश्लील तस्वीरें बनाने में किया जा रहा था। शुरुआती जवाब में आवश्यक जानकारी न मिलने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सख्त निर्देश जारी किए थे। इसके बाद X ने विस्तृत स्पष्टीकरण भेजते हुए अपनी गलती मानी और कंटेंट मॉडरेशन को मजबूत करने का आश्वासन दिया। कंपनी ने कहा कि वह एआई टूल्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है और डिजिटल प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार के साथ सहयोग करेगी।