सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पीएम मोदी ने किया मंत्र जाप और 3,000 ड्रोन शो का उद्घाटन

By Tatkaal Khabar / 11-01-2026 08:25:36 am | 203 Views | 0 Comments
#

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, जो मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के 1,000 साल और आधुनिक पुनर्निर्माण की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख आध्यात्मिक और तकनीकी कार्यक्रमों की अगुवाई की। मुख्य आकर्षण था 72 घंटे लगातार 'ॐ' मंत्र का अखंड जाप, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग रात 8 बजे भाग लिया। देश भर के सैकड़ों प्रमुख संतों ने भी इस जाप में सहभागिता की, जिससे मंदिर परिसर में दिव्य ऊर्जा और भक्ति की गूंज फैली। YUGVARTA देश राज्य दुनिया मुख्यमंत्री सूचना केंद्र सरकार प्रमुख समाचार मनोरंजन खेल ज्योतिष/धर्म लाइफस्टाइल हेल्थ Type & Hit Enter.. Home प्रमुख समाचार सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पीएम मोदी ने किया मंत्र जाप और 3,000 ड्रोन शो का उद्घाटन YUGVARTA NEWS YUGVARTA NEWS Lucknow, 11 Jan, 2026 01:45 PM FacebookXWhatsAppLinkedInEmail सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पीएम मोदी ने किया मंत्र जाप और 3,000 ड्रोन शो का उद्घाटन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, जो मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के 1,000 साल और आधुनिक पुनर्निर्माण की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख आध्यात्मिक और तकनीकी कार्यक्रमों की अगुवाई की। मुख्य आकर्षण था 72 घंटे लगातार 'ॐ' मंत्र का अखंड जाप, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग रात 8 बजे भाग लिया। देश भर के सैकड़ों प्रमुख संतों ने भी इस जाप में सहभागिता की, जिससे मंदिर परिसर में दिव्य ऊर्जा और भक्ति की गूंज फैली। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के बाद रात में अरब सागर के ऊपर 3,000 ड्रोन द्वारा विशाल और भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यह अपने प्रकार का सबसे बड़ा शो माना गया। इस ड्रोन शो में 3D फॉर्मेशन के माध्यम से ‘ॐ’ का प्रतीक, सौरमंडल, विशाल शिवलिंग, भगवान शिव का तांडव, त्रिशूल और डमरू पकड़ते हुए हाथ, तथा सोमनाथ मंदिर की त्रि-आयामी झलक प्रस्तुत की गई। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अगले चरण में 11 जनवरी को आयोजित होने वाली ‘शौर्य यात्रा’ की तैयारी भी की जा रही है। इस यात्रा में 108 घोड़ों के माध्यम से मंदिर की रक्षा करने वाले वीरों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोमनाथ की ऐतिहासिक वीरता और आध्यात्मिक शक्ति को प्रदर्शित करने का प्रतीक है। इस पर्व के माध्यम से सोमनाथ मंदिर न केवल भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक बना हुआ है, बल्कि यह पीढ़ियों तक लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और प्रेरणा देता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए ये कार्यक्रम मंदिर की दिव्यता और भारत की सांस्कृतिक महानता को उजागर करते हैं।