विकसित भारत’ के संकल्प के साथ तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी की रैली, शहरों की भूमिका पर दिया जोर
तिरुवनंतपुरम | 23 जनवरी 2026 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी राज्य केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विशाल रोड शो और रैली को संबोधित किया। यह रोड शो थंपानूर ओवरब्रिज से शुरू होकर पुथरिकंडम मैदान तक निकाला गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, कुछ की आधारशिला रखी और कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत भी की गई और एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि ऋण वितरित किए गए। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “विकसित भारत बनाने के लिए आज पूरा भारत एकजुट होकर प्रयास कर रहा है।” उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने में शहरों की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी मूलभूत ढांचे पर बड़े स्तर पर निवेश किया है। उनका कहना था कि मजबूत शहर ही देश की अर्थव्यवस्था को नई गति दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत देशभर में चार करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं, जिनमें एक करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों के लिए हैं। केरल में भी सवा लाख शहरी गरीब परिवारों को पक्का घर मिला है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज और नारी शक्ति के लिए मातृ वंदना योजना का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने से केरल के मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को भी बड़ा लाभ मिला है। प्रधानमंत्री ने बैंकिंग सुविधाओं की बात करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में करोड़ों लोगों को बैंक प्रणाली से जोड़ा गया है। अब एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाएं और मछुआरे भी आसानी से बैंक लोन ले पा रहे हैं, जहां सरकार खुद गारंटर बन रही है। उन्होंने कहा, “रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेंगे पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड।” पीएम मोदी ने बताया कि पहले सड़क किनारे सामान बेचने वालों की स्थिति बहुत कठिन थी, लेकिन पीएम स्वनिधि योजना से लाखों रेहड़ी-पटरी वालों को पहली बार बैंक से लोन मिला। अब उन्हें क्रेडिट कार्ड भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केरल में 10 हजार और तिरुवनंतपुरम में 600 रेहड़ी-पटरी वालों को यह क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं, जो अपने आप में एक बड़ा बदलाव है। तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी का रोड शो, ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य पर जोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विशाल रोड शो किया और एक जनसभा को संबोधित किया। यह रोड शो थंपानूर ओवरब्रिज से शुरू होकर पुथरिकंडम मैदान तक पहुंचा। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, आधारशिला रखी और पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि “विकसित भारत बनाने के लिए आज पूरा भारत एकजुट होकर प्रयास कर रहा है।” उन्होंने कहा कि देश के विकास में शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है और बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे पर बड़े स्तर पर निवेश किया है। पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं और आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेंगे पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड।” उन्होंने बताया कि इस योजना से लाखों लोगों को पहली बार बैंक से लोन मिला है और अब क्रेडिट कार्ड के जरिए उन्हें आर्थिक मजबूती दी जा रही है, जिससे खासकर मध्यम वर्ग और गरीब तबके को लाभ मिल रहा है।