अमृतसर में गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा खुलासा: हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर | 25 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की सतर्कता से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। अमृतसर में हथियार तस्करी गिरोह से जुड़े तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आरोपी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। समय रहते की गई कार्रवाई से एक संभावित खतरे को टाल दिया गया। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्करी के एक सक्रिय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन विदेशी निर्मित पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि ये हथियार किसी गंभीर वारदात के लिए इकट्ठा किए गए थे, जिसे राष्ट्रीय पर्व के दिन अंजाम देने की तैयारी थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टरों के निर्देश पर काम कर रहे थे। हथियारों की आपूर्ति एक सुनियोजित नेटवर्क के जरिए की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में थाना एसएसओसी, अमृतसर में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, हथियारों की पूरी सप्लाई चेन, आगे और पीछे के लिंक और संभावित सीमा-पार कनेक्शनों की गहन जांच की जा रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और इस कार्रवाई को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। पंजाब पुलिस ने साफ कहा है कि संगठित अपराध और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख जारी रहेगा। राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में अलर्ट कार्रवाई: अमृतसर से तीन आरोपी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की मुस्तैदी से एक गंभीर साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। अमृतसर में हथियार तस्करी से जुड़े एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी राष्ट्रीय पर्व के दिन किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पुख्ता इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन विदेशी निर्मित पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जांच एजेंसियों का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस के मौके पर किए जाने वाले हमले में किया जाना था, जिससे शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर काम कर रहे थे। हथियारों की सप्लाई एक योजनाबद्ध नेटवर्क के जरिए की जा रही थी। इस मामले में थाना एसएसओसी, अमृतसर में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब हथियारों की पूरी सप्लाई चेन, इसके आगे-पीछे के लिंक और संभावित सीमा-पार कनेक्शनों की गहराई से जांच कर रही है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं और इस कार्रवाई को सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाली किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।