दिल्ली पुलिस ने लालकिले के पास से पकड़े IS के दो आतंकवादी

By Tatkaal Khabar / 07-09-2018 03:01:36 am | 20009 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। लाल किले के पास से पकड़े गए इन आतंकियों के नाम परवेज और जमशेद हैं।
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया स्पेशल सेल की टीम ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आईएस जम्मू कश्मीर संगठन से जुड़े हैं। दोनों को ही लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से पकड़ा गया है।

इनके पास से 2 पिस्तौल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। दिल्ली से कश्मीर जा रहे इन आतंकियों ने हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदे थे।
इस बीच, दोनों आतंकियों को दिल्ली पुलिस को पांच दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। खुफिया एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ कर रही हैं।