मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थकों फांसी की सज़ा
मिस्र की एक अदालत ने प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के 75 सदस्यों को फांसी की सज़ा सुनाई है, साथ ही मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद बेदी सहित 47 को उम्रकैद की सजा दी है.
शॉकन के नाम से मशहूर फोटो जर्नलिस्ट महमूद अबू जैद को पांच साल क़ैद की सजा सुनाई गई है. हालांकि वह यह सजा काट चुके हैं. सभी को 2013 में हुए हिंसक आंदोलन के दौरान हत्या करने और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया है. इससे पहले इस मामले में मोहम्मद बेदी और अबू जैद समेत 739 लोगों पर मुकदमा चलाया गया था.सेना ने 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को पद से हटा दिया था, जिसके बाद अब्देल फतेह अल सीसी मिस्र के राष्ट्रपति बने थे