एक ऐसा खास ट्रेन जिसकी एक रात का किराया 40 हजार रूपये
शाही ठाठ बाट के लिए पहचाने जाने वाली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स टूरिस्ट सीजन के पहले सफर पर निकल चुकी है.यह ट्रेन हर साल 5 सितंबर को राजस्थान में देसी विदेशी सैलानियों को ले जाती है.इस बार यह ट्रेन रेगिस्तान के रेत के रंग में नजर आ रही है.इसमें तमाम बदलाव किए गए हैं.पैलेस ऑन व्हील्स के चीफ जनरल मैनेजर प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस रॉयल सवारी में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति एक रात का किराया तकरीबन ₹40000 है. उन्होंने बताया कि इस बार कुल 34 जर्नी होंगी.