एक ऐसा खास ट्रेन जिसकी एक रात का किराया 40 हजार रूपये

By Tatkaal Khabar / 15-09-2018 03:53:48 am | 20574 Views | 0 Comments
#

शाही ठाठ बाट के लिए पहचाने जाने वाली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स टूरिस्ट सीजन के पहले सफर पर निकल चुकी है.Image result for   यह ट्रेन हर साल 5 सितंबर को राजस्थान में देसी विदेशी सैलानियों को ले जाती है.Image result for   इस बार यह ट्रेन रेगिस्तान के रेत के रंग में नजर आ रही है.Image result for   इसमें तमाम बदलाव किए गए हैं.पैलेस ऑन व्हील्स के चीफ जनरल मैनेजर प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस रॉयल सवारी में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति एक रात का किराया तकरीबन ₹40000 है. उन्होंने बताया कि इस बार कुल 34 जर्नी होंगी.