केरल नन रेप केस बिशप होंगे गिरफ्तार...

By Tatkaal Khabar / 21-09-2018 03:23:48 am | 22315 Views | 0 Comments
#

केरल पुलिस ने 2014 से 2016 तक एक नन के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में रोमन कैथोलिक डायोसिस के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जाएगा. कोट्टायम के एसपी हरिशंकर ने बताया कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूछताछ जारी है. उन्हें आज रात को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

केरल की एक नन ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. कोच्चि में पिछले 13 दिनों से नन मुलक्कल की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. जालंधर में रोमन कैथोलिक डिओसिस के बिशप से बुधवार और गुरुवार को भी अपराध शाखा के कार्यालय में पूछताछ हुई थी. पुलिसबलों की भारी तैनाती के बीच बिशप मुलक्कल अपने वकील और कुछ पादरियों के साथ सुबह लगभग 10.45 बजे अपराध शाखा के ऑफिस पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं इसलिए उद्योग मंत्री ई.पी. जयराजन उनके स्थान पर पदभार संभाल रहे हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार हमेशा ही पीड़िता के साथ रही है और जिसने भी गलत किया है, उसे इसका अंजाम भुगतना होगा.'