पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत...

By Tatkaal Khabar / 22-09-2018 03:07:58 am | 13172 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवान के साथ की गई बर्बरतापूर्ण कृत्य को लेकर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है। बिपिन रावत ने कहा कि हमें पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के द्वारा की जा रही बर्बरतापूर्ण घटनाओं का बदला लेने के लिए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हां, अब समय आ गया कि उन्हें उसी तरीके से इस पर जवाब दिया जाय।

बिपिन रावत ने कहा कि ठीक उसी तरह की बर्बरतापूर्ण हरकत नहीं करनी है लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तानी सेना को भी उसी तरीके का दर्द महसूस होना चाहिए।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के मुलाकात के फैसले को भारत द्वारा वापस लेने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, 'मैं समझता हुं कि हमारे सरकार की नीति साफ और स्पष्ट है। हमने तथ्यों के बारे में कोई आड़ नहीं बनाया है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकती है। पाकिस्तान को आतंकवाद खत्म करने की जरूरत है।'

सेना में हथियारों की खरीद पर रावत ने कहा, 'हमें लगातार आधुनिक हथियारों की जरूरत है। नई तकनीके आएंगी तो हम भी सेना में उसे शामिल करना चाहते हैं। इसलिए हथियारों की खरीद जारी रहेगी।'