कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन ‘पुनरुत्‍थान के लिए शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्‍व‘ सम्‍मेलन का

By Tatkaal Khabar / 28-09-2018 03:37:35 am | 13035 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 29 सितंबर, 2018 को नई दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में ‘पुनरुत्‍थान के लिए शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्‍व’ पर एक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्‍मेलन में 350 से भी अधिक विश्‍वविद्यालयों के कुलपति/निदेशक भाग लेंगे। 
यह सम्‍मेलन यूजीसी, एआईसीटीई, आईसीएसएसआर, आईजीएनसीए, इग्‍नू, जेएनयू और एसजीटी विश्‍वविद्यालय द्वारा संयुक्‍त रूप से आयोजित किया जाएगा।