लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर की हत्या सिपाही द्वारा
लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर की हत्या की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोप है एक सिपाही ने शनिवार तड़के कार से जा रहे विवेक तिवारी को एक सिपाही ने गोली मार दी. जख्मी विवेक की लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस से विवेक हत्याकांड की रिपोर्ट मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी अपनी महिला मित्र के साथ रात 1.30 कार में कही जा रहे थे. तभी सामने से दो पुलिसकर्मी आए और उन्होंने रुकने के लिए इशारा किया. विवेक ने अपनी कार रोक दी. लेकिन सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल निकाल कर विवेक को गोली मार दी. जख्मी युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
कार में मौजूद महिला मित्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी कर ली गई है.