विदेशों में गैरकानूनी संपत्ति वाले भारतीयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भारतीयों द्वारा विदेश में रखी हुए गैरकानूनी फंड और प्रॉपर्टियों को लेकर बड़ा अभियान चलाया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऐसे में सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। डिपार्टमेंट ने अपने विदेशी समकक्ष के साथ हजारों भारतीयों द्वारा ऑफशोर बैंक में जमा और परिसंपत्तियों की खरीद की जांच कर रहा है।
CBDT(सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज) के चेयरमैन सुशील चंद्रा इस कदम के उठाए जाने की पुष्टि की है, लेकिन इस संबंध में और कोई जानकारी देने से मना कर दिया।
हालांकि अधिकारियों ने बताया, कई मामलों में व्यक्तिगत तौर पर नोटिस जारी किए गए हैं और कुछ मामलों में करदाता से लेनदेन की जानकारी की विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा गया है। कई मामलों में हाई प्रोफाइल और महत्वपूर्ण लोग भी शामिल हैं। साथ ही कुछ मामलों में इंडिविजुअल लेवल पर भारी सम्पत्ति वाले लोग भी हैं। हालांकि कालाधन विरोधी कानून के तहत उन्हीं लोगों को आपराधिक केस का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने अपनी विदेशी संपत्ति को इनकम टैक्स रिर्टन में नहीं दिखाया है।