मेंस के लिए फेस के हिसाब से रखें हेयरस्टाइल, दिखेंगे हैंडसम

By Tatkaal Khabar / 03-10-2018 04:33:17 am | 33088 Views | 0 Comments
#

हेयरस्टाइल लड़कियों नहीं बल्कि लड़कों की लुक भी पूरी तरह से बदल देता है। कई बार कुछ लड़के फैशन के चक्कर में या फिर किसी को देखकर उसकी तरह ही हेयरस्टाइल या फिर हेयर कट करवा लेते हैं जो उनके चेहरे पर बिल्कुल भी सूट नहीं करता। एेसे में अगर आप चेहरे के शेप के हिसाब से हेयरस्टाइल रखेंगे तो आप हैंडसम और स्टाइलिश दिखेंगे।1. ओवल शेप फेसImage result for hair cut    mens
2. स्क्वायर शेप फेस
स्क्वायर शेप वाले लोगों की जॉलाइन इनके फेस को और आकर्षित बनाती है। इस तरह की शेप वाले लोगों को छोटे बालों वाला हेयर कट जैसे की आर्मी कट करवाना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें सेंटर पार्टिंग या हेवी फ्रिंज को अवॉइड करना चाहिए।
Related image3. राउंड शेप फेसराउंड शेप वाले लोगों को ना तो बालों को पूरी तरह से छोटा करवाना चाहिए और ना ही लॉग। इसके साथ ही साइड मांग से बाल निकालते वक्त आगे के बालों को माथे पर गिरने दें जिससे आपका चेहरा थोड़ा लंबा दिखेगा। आप चाहें तो इसके साथ फ्रेंच कट दाढ़ी भी रख सकते हैं।
Image result for hair cut    mens
4. हार्ट शेप फेस
Image result for hair cut    mensहार्ट शेप फेस वाले लोगों को फ्लोई, वेवी और लॉंग हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहिए। इस तरह के हेयर स्टाइल से आपका माथा चौड़ा नहीं लगेगा।