अपने लिए चूज करें लाइटवेट लहंगे,रहेंगे कंफर्टेबल

By Tatkaal Khabar / 04-10-2018 03:05:21 am | 16049 Views | 0 Comments
#

घर की शादी फेमिली फंक्शन में लड़कियां अक्सर ट्रडीशनल आऊटफिट ही चूज करती हैं। ट्रडीशनल ड्रैसेज में भी बहुत सारी ऑप्शन्स हैं। सलवार सूट, अनारकली, लहंगा और साड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि इसमें एक तो आपका पारंपरिक लुक दिखता है दूसरा मेकअप और ज्वैलरी भी खूब खिलती हैं। 

Image result for

Image result for lightweight lehenga
अगर आप भी जल्द किसी फंक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं तो साड़ी व लहंगें की सिलेक्शन करें क्योंकि यह इन दिनों ट्रेंड में है। इन ड्रेसेज में खुद को कंफर्टेबल रखने का सबसे बेस्ट तरीका है लाइट वेट में इनका चयन करना। आज हम आपको कुछ ऐसे लाइटवेट लहंगे दिखाएंगे जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकते हैं और मजे से फंक्शन एंज्वॉय भी कर सकते हैं।
ध्यान में रखें ये बातें
1. कूल फैब्रिक का चयन करें। कठोर व चुभने वाला कपड़ा कंफर्टेबल नहीं होता।

2. लाइट वेट इम्ब्रायडरी वाले लहंगे चूज करें जिससे लहंगे का वेट ना बढ़े।

3. लहंगे अगर थोड़ा हैवी है तो दुपट्टा बिलकुल लाइटवेट लें। वैसे आजकल लहंगे हलके और चोली व दुपट्टा हैवी किया जा सकता है।