Miss Universe 2018 : फिलीपींस की सुंदरी के सिर सजा ये ताज
मिस यूनीवर्स 2018 का ताज फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर पर सजा.
प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की सेकंड रनर अप रही. भारत की नेहल चुदासमा शीर्ष 20 तक भी नहीं पहुंच पाईं. लाल रंग के हाई स्लिट गाउन में मिस यूनीवर्स का ताज सिर पर पहने ग्रे काफी उत्साहित नजर आईं.