सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए वियर करें मैक्सी स्कर्ट्स

By Tatkaal Khabar / 13-01-2019 04:10:57 am | 16718 Views | 0 Comments
#

सर्दियों के मौसम में अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए ज्यादा ऑप्सन नहीं होते है,ऐसा हर गर्लस का सोचना होता है,इसलिए ठंड से बचने के लिए गर्लस ज्यादातर जींस को प्रिफर करती हैं,लेकिन ऐसा नहीं हैं आप सर्दियों में अपने लुक को और भी स्टाइलिश दिखा सकती है।Related imageहम आपके लिए कुछ ऐसे ही आउटफिट्स लेकर आए है..जिसे आप वियर कर अपने लुक को स्टाइलिश दिखा सकती है। Related image

बता दे कि आप जींस की बजाए मैक्सी स्कर्ट्स कैरी कर सकती हैं। ज़्यादा ठंड में मैक्सी स्कर्ट्स के नीचे आप वूलन स्टॉकिंग्स कैरी करें।
Related imageमैक्सी स्कर्ट्स विंटर में भी आपके स्टाइल को खास बना देंगे।Related imageImage result for  कैजुअल आउटिंग हो या लंच डेट, ये स्कर्ट्स आपको ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक देंगे।Image result for  इनके साथ आप लॉन्ग और रेग्युलर, दोनों तरह जैकेट्स और स्वेटर्स पहन सकती हैं।