शरारा ड्रेस से खूबसूरती में लगे चार चांद

By Tatkaal Khabar / 17-01-2019 04:16:43 am | 65040 Views | 0 Comments
#

महिलाएं त्योहारों को लेकर बेहद उत्साहित रहती हैं। वे चाहती हैं कि इन खास मौकों पर कुछ खास दिखाई दें।
Related image
इसके लिए वे महीनों पहले से तैयारियाँ भी शुरू कर देती हैं। आजकल शरारा बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी वॉडरोब में शामिल कर लिया है। फिर चाहे वो बेगम करीना कपूर खान हो या सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, मलाइका अरोडा, जूही चावला, हुमा कुरैशी आदि ने शामिल कर लिया है।
Related image
शादी-ब्याह पर दूसरों से अलग दिखने के लिए अपनाएं शरारा डे्रस कोआप क्या सोच रही हैं, इसके लिए आप अपनी मम्मी की कोई पुरानी साडी का प्रयोग कर सकते हैं। साडी का बॉर्डर पर हुए गोल्डन थे्रड वर्क से शरारा का बॉटम बनाया जा सकता है। सामान्य शरारा की तुलना में नए शरारे में बॉटम की चौडाई काफी ज्यादा है।शरारा बनाने के लिए घाघरा और पैंट स्टाइल में तैयार किया जाता है। इसके साथ मैचिंग कुर्ती और दुपट्टा भी होता है। इस ड्रेस खूबसूरती कारीगारी की जाती है।