आतंकी' विमानन क्षेत्र को निशाना बनाने के लिए सारी हद पार कर रहे हैं
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को विमानन (एविएशन) सुविधाओं को बढ़ावा देने की बात कही और साथ ही आगाह किया कि आतंकी भी वैश्विक नागरिक विमानन क्षेत्र को निशाना बनाने के लिए अपनी हद पार कर रहे हैं. दिल्ली में इंटरनेशनल एविएशन स्क्रूटनी सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिविल एविएशन सेक्टर बेहद संवेदनशील और हाई प्रोफाइल है. जब भी इस पर हमला होता है, तो पूरी दुनिया का ध्यान इस पर जाता है.
ये सेमिनार सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने आयोजित कराया था, जिसमें 18 देशों का प्रतिनिधिमंडल और कई एयरलाइंस शामिल हुईं. आपको बता दें कि 60 सिविल एयरपोर्ट्स की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथ में ही है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में 40 छोटे एयरपोर्ट्स और हेलीपोर्ट्स के सुरक्षा मानकों के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इस पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, 'आपको 2001 का शू बॉम्बर केस, 2006 में लंदन में हुआ लिक्विड एक्सप्लोसिव्स और 2009 का एमस्टरडैम का अंडरवियर बॉम्बर केस याद होगा. ये मामले साफ दर्शाते हैं कि आतंकी और घातक होते जा रहे हैं.