TATA मोटर्स इस सीज़न पर अपने ग्राहकों को दे रही भारी छूट
त्योहारों के सीज़न मे कई नए वाहनों पर ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स दिए जा रहे है। कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। टाटा मोटर्स ने त्योहारों के सीज़न में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई सार ऑफर्स दिए हैं। जिनमें TATA मोटर्स ने अपनी कारों पर 98,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये सभी ऑफर्स 31 अक्टूबर तक उपलब्ध है।
TATA मोटर्स कम्पनी दे रही इन गाड़ियों पर डिस्काउंट -
टाटा सफारी स्टॉर्म 87,000 रुपए तक, टाटा टिआगो 40,000 रुपए, TATA टिगोर 73,000 रुपए, टाटा हैक्सा 98,000 रुपए, टाट ज़ेस्ट 83,000 रुपए तक,TATA नैक्सॉन 57,000 रुपए तक का डिस्काउंट कम्पनी इन गाड़ियों पर दे रही है।
TATA मोटर्स इस त्योहारों पर ग्राहकों के साथ मिलकर मनाने के लिए कंपनी ने कई ऑफर्स दे रही हैं। अपने ग्राहकों को इस साल बेहतरीन डिस्काउंट उपलब्ध कराने के लिए टाटा ने फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट कैम्पेन चलाया है।