अंडर ग्राउंड पैसा बेडरूम, बाथरूम और तकिये के नीचे था, वो बैंक पहुंच गया: वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नोटबंदी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से ‘बेडरूम, बाथरूम और तकिये के नीचे’ दबे रुपये बैंकों में पहुंच गए। आधिकारिक दौरे पर बोत्सवाना आए नायडू ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना भी कालेधन पर रोक लगाने के लिए भारत के प्रयासों का अनुकरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी जैसे सुधारात्मक कदम ‘भले ही कष्टदायक हो सकते हैं लेकिन लोगों की बेहतरी से जुड़े होते हैं।’उपराष्ट्रपति ने कहा, “पैसा जो बेडरूम, बाथरूम और तकिये के नीचे दबा था, वो बैंक में पहुंच गया, पता के साथ, पिता के साथ और पति के साथ।उपराष्ट्रपति ने कहा, “अब कितना (रुपया) सफेद है, कितने धन पर कर चुकाया गया है, सबकुछ पता चल जाएगा। यह भारतीय रिजर्व बैंक और आयकर के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे इस बात की पुष्टि करें कि सभी ने नियमों के अनुरूप ये किया है कि न