मेकअप में लिपस्टिक के नए-नए शेड्स का अहम रोल
मेकअप किट में आईनाइनर और लिपस्टिक अहम रोल निभाते है। जहां लड़कियों को अलग-अलग स्टाइल से आईलाइनर लगाना पसंद होता है, वहीं वह लिपस्टिक के नए-नए शेड्स ट्राई करना नहीं भूलती है। लिपस्टिक हमारी लुक में अलग ही निखार लाती है। लिपस्टिक खरीदते समय ध्यान रखे कोई ऐसा वैसा प्रॉडक्ट यूज न करें जो आपके होंठों को नुकसान पहुंचाएं। बैस्ट लिपस्टिक ब्रैंड चुने, जो आपको परफैक्ट लुक तो देंगे ही साथ ही आपके होंठों को सॉफ्ट बनाएं रखेंगे।1. अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती है तो बेरी कलर शेड्स आपके लिए बैस्ट ऑप्शन है। इस लिपस्टिक शेड्स को लगाने के बाद सबके नजरें आप ही टिकी रहेगी।2. अगर आप मैट लिपस्टिक ट्राई करना चाहती है तो Colorbar Matte Touch Lipstick ट्राई करें, जिसकी कीमत केवल 499 रुपए है।3. अगर आपको रैड शेड् पसंद है तो Lakme Enrich matte shade RM 14 ट्राई करें। इससे आपको काफी हॉट लुक मिलेगा। साथ ही लिप काफी खूबसूरत दिखेंगे। यह शेड्स इंडियन स्किन टोन्स काफी सूट करता है। इसकी कीमत की बात करें तो ये 250 रुपए में मिल जाएगी।4. न्यूड शेड्स काफी ट्रैंड में है। अगर आप भी पसंद करती है तो इस बार परफैक्ट लुक के लिए Oriflame Giordani Gold Jewel Lipstick ट्राई करें, जिसकी कीमत सिर्फ 499 रुपए है। इसको न्यूड मेकअप के साथ जरूर ट्राई करें।