अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के CM, सचिन पायलट होंगे DEPUTY CM
राजस्थान में भी कांग्रेस के सीएम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 13 दिसंबर को विधायकों की मीटिंग में लिए गए फैसले को राहुल गांधी को बताया। राहुल गांधी ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष ने फैसला लिया कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम होंगे और सचिन पायलट डेप्युटी सीएम होंगे। इस घोषणा के बाद पायलट ने कहा कि किसे पता था कि एक दिन दो-दो करोड़पति बनेंगे।
इसके बाद अशोक गहलोत ने कहा, 'मैं राहुल गांधी और नवनिर्वाचित विधायकों का धन्यवाद देता हूं। आभारी हूं कि मुझे एक बार फिर जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा।