21 से 26 दिसंबर तक 5 दिन बंद रहेंगे बैंक,समय रहते काम निबटाये

By Tatkaal Khabar / 15-12-2018 02:48:01 am | 8179 Views | 0 Comments
#

अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई जरूरी काम अधूरा है तो उन्हें इस हफ्ते ही निपटा लें। क्योंकि अगले हफ्ते के अंत से बैंक 5 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। दरअसल, सभी बैंक 21 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर के बीच 5 दिनों के लिए बंद होंगे। ऐसे में आपके जरूरी काम ना फंसे इसके लिए आप बैंक से जुड़े सभी काम को 20 दिसंबर तक पूरा कर लें। 21 दिसंबर को बैंककर्मी हड़ताल पर हैं, जिस कारण बैंक के काम नहीं हो पाएंगे। 

बैंक कर्मचारी 21 दिसंबर को केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे। जबकि 22 दिसंबर पर महीने का चौथा शनिवार है, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 23 दिसंबर पर रविवार होने के वजह से बैंक बंद होंगे। इस प्रकार से बैंक तीन दिन लगातार बंद रहेंगे। तीन दिन तक बंद रहने के बाद 24 दिसंबर पर बैंक वापस खुलेंगे। 

इस दिन भी आप बैंक से जुड़े अपने काम को निपटा सकते हैं। हालांकि 25 दिसंबर पर क्रिस्मस होने के बाद बैंक कर्मचारियों की छुट्टी होगी।