पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन भी हुई वृद्धि
नई दिल्ली :पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 9 से 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल 7 से 8 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से लगातार कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही थी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 70.63 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि सोमवार को इसके दाम 70.53 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 64.54 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि सोमवार को इसके दाम 64.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 10 पैसा महंगा होकर 76.25 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि सोमवार को इसकी कीमत 76.15 रुपए रही थी। वहीं मुंबई में डीजल 8 पैसे महंगा होकर 67.55 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
दो अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 73.29 रुपये और 72.71 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल क्रमश: 68.14 रुपये और 66.30 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। अगर नोएडा की बात करें तो आज यहां पर पेट्रोल 70.45 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि सोमवार को इसकी कीमत 70.37 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं यहां डीजल की कीमत 63.88 रुपये हो गई है जो कि सोमवार को 63.82 रुपये प्रति लीटर रही थी।