राफेल डील : वायु सेना प्रमुख सच दबा रहे:वीरप्पा मोइली

By Tatkaal Khabar / 20-12-2018 04:27:50 am | 7789 Views | 0 Comments
#

हैदराबाद : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ द्वारा राफेल सौदे की तारीफ किये जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. वायु सेना प्रमुख ने इस समझौते को ‘परिवर्तनकारी' और इस मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘बहुत अच्छा' बताया था.

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह सौदा करके देश की सुरक्षा दांव पर लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए. मोइली ने कहा कि वायु सेना प्रमुख राफेल विमान की उत्पादनकर्ता कंपनी दसॉल्ट एविएशन के प्रमुख के साथ सार्वजनिक उपक्रम की कंपनी एचएएल के बेंगलुरु मुख्यालय में पेरिस समझौते से पहले गये थे और इसे आवश्यक दक्षता के साथ सक्षम इकाई पाया था. उन्होंने संवाददताओं से कहा, मैं मानता हूं कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को सही बताकर, भारतीय वायु सेना के प्रमुख खुद ही ठीक नहीं हैं. वह ठीक नहीं हैं. वह झूठ बोल रहे हैं. वह सच्चाई को दबा रहे हैं. वह सच को दबाने में शामिल हो चुके हैं.