खुशखबरी: नए साल में 16 रुपए तक सस्ता हो जायेगा पेट्रोल

By Tatkaal Khabar / 26-12-2018 02:59:16 am | 8610 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार कम होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए भारत में भी इसके दाम घटते नजर आ रहे हैं। दूसरी और डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत हो रहा है। इसे देखते हुए विशेषज्ञों ने दावा किया कि नए साल में देश में पेट्रोल 16 रुपए तक सस्ता हो सकता है।

3 अक्टूबर को कच्चा तेल अपने इस साल के ऊपरी स्तर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, अब इसके दाम 42 फीसदी गिरकर कीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल आ गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इसके दाम 47 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते हैं। इससे देश में भी पेट्रोल के दाम तेजी से कम होने का अनुमान है।

बताया जाता है कि तेल कंपनियां कच्चे तेल के अंतरराष्‍ट्रीय दामों के साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत और इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम के आधार पर तय करती है।
इसके अलावा पुणे में चल रहा सरकार का मिथेनॉल संबंधी प्रयोग अगर सफल रहा तो नए साल में इसके दाम 10 रुपए और कम हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार पेट्रोल में मिथेनॉल मिलाकर पेट्रोल की कीमत में कटौती की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए पुणे में 15 फीसदी मिथेनॉल मिले हुए पेट्रोल से गाड़ियां चलाई जा रही हैं। 
अगर यह दोनों ही काम एक साथ हो जाए तो पेट्रोल के दाम 16 रुपए तक कम हो सकते हैं।