टूरिज्म हिमाचल की बड़ी ताकत: प्रधानमंत्री मोदी
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सार पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन आभार सभा को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल आकर घर जैसा महसूस होता है, बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है। नए नेता हिमाचल को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल का कोई भी ऐसा व्यक्ति ऐसा न हो जिसके मोबाइल में इतनी कनेक्टिविटी न हो कि वह ऐसा फिल्म न देख सके। पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी कहावत कही जाती थी, कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी किसी के काम नहीं आती, पहाड़ का पानी बहकर चला जाता है और पहाड़ की जवानी यानी लोग रोजी-रोटी के लिए चले जाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसको गलत साबित कर दिखाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की जयराम ठाकुर की सरकार ने पिछले एक साल में जन-जन तक पहुंचने का काम किया है और सरकार को हिमाचल के गाँव-गाँव तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी के लिए तो हिमाचल उनका दूसरा घर हुआ करता था।