1500 खंभों पर इतनी खूबसूरती से तराशा गया ये जैन मंदिर...
उदयपुर । देश में कदम-कदम पर बहुत से मंदिर है। भारत में कुछ मंदिर तो ऐसे हैं जो अपने आप में बेहद अद्भुत हैं, जो देश की विरासतों में शुमार हैं। ये मंदिर रहस्यों से भरे हुए है, इन्हीं में से एक जैन मंदिर जो अपनी स्थापत्य कला के साथ नक्काशी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता इसका 1500 खंभों पर टिके होना है। यही विशेष इस मंदिर को दुनिया के सभी मंदिरों से अलग बनाती है।ये मंदिर राजस्थान के उदयपुर जिले से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित ये जैन मंदिर, जैन धर्म के अनुयायियों के प्रमुख पांच तीर्थों में से एक है। ये जैन मंदिर रणकपुर में स्थित है। इस मंदिर को बेहद खूबसूरती से तराशा गया है।इस मंदिर के द्वार कलात्मक रुप से बनाए गए हैं। मंदिर के मुख्य गृह में तीर्थंकर आदिनाथ की संगमरमर से बनी चार विशाल मूर्तियां भी हैं।इस मंदिर का निर्माण 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा के शासनकाल में कराया गया था। बता दें कि राणा कुंभा के नाम पर ही इस स्थान का नाम रणकपुर पड़ा।