अगस्ता वेस्टलैंड मामला: सोनिया गांधी का नाम लेने पर भड़के चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का नाम लेने पर सवाल उठाए हैं. रविवार को चिदंबरम ने इसपर मीडिया की भी भूमिका की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, 'कंगारू कोर्ट में भी सुनवाई होती है. मगर हमारे नए 'बेहतर' व्यवस्था में इससे भी आगे बढ़कर टीवी चैनलों पर न्याय हो रहा है.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, 'यदि सरकार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मीडिया की चली, तो इस देश में केस की सुनवाई टीवी चैनलों पर होगी.'
कोर्ट को बताया था मिशेल के सोनिया गांधी का नाम लेने की बात
दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट को बताया था कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम लिया है. ईडी ने हालांकि कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया.
ईडी ने कोर्ट को कहा कि मिशेल ने 'इटली की महिला के पुत्र' के बारे में बताया है. साथ ही यह भी बताया है कि कैसे 'वो देश का अगला पीएम बनने जा रहा है.'