इन बातों का ध्यान रखें होलिका दहन के समय...
12 मार्च 2017 को होलिका दहन के बाद रंगों का त्योहार होली 13 मार्च को मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6:31 बजे से 8:23 बजे तक है। होलिका दहन के दिन पवित्र अग्नि में बुराइयों, दुर्भाग्य और विभिन्न दोषों का विनाश हो जाता है। इस दिन आप अगर विधि-विधान से पूजा करेंगे तो आपको इसका पूरा फल मिलेगा। इस दिन आप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मूंह करके बैठें। पूजा में माला, रोली, चावल, फूल, गुलाल, हल्दी आदि का इस्तेमाल करें। दहन के समय नई फसल के गेहूं की बालियां लें। फिर कच्चे सूत को होलिका के चारों ओर तीन या सात परिक्रमा करते हुए लपेटकर लोटे का शुद्ध जल व अन्य सामग्री को समर्पित कर होलिका पूजन करें। इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएगें।