प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वेंकैया नायडू ने दिल्ली के खानपुर की जैस्मिन खातून को दिया 6 करोड़वां LPG कनेक्शन

By Tatkaal Khabar / 02-01-2019 02:34:32 am | 7858 Views | 0 Comments
#

 दिल्ली : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बुधवार को सरकार ने छह करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किया. इस योजना का लक्ष्य देश के हर घर में स्वच्छ रसोई ईंधन पहुंचाना है, जो अपने तय कार्यक्रम से आगे चल रही है. उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने राजधानी दिल्ली के खानपुर इलाके की शिवपार्क निवासी जैस्मिन खातून को योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन के दस्तावेज सौंपे.योजना को एक मई 2016 को शुरू किया गया था. इसके तहत मार्च 2019 तक पांच करोड़ गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. बाद में लक्ष्य बढ़ाकर 2021 तक आठ करोड़ निशुल्क गैस कनेक्शन देने और अब हर घर को एक गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर नायडू ने कहा कि यह संभवत: दुनिया का सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है.