नॉर्थ ईस्ट से न्यू इंडिया की तसवीर यहीं से उभरेगी : नरेंद्र मोदी

By Tatkaal Khabar / 04-01-2019 08:58:32 am | 28632 Views | 0 Comments
#

इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस मणिपुर को, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की आज़ादी का गेटवे बताया था, उसे हम न्यू इंडिया के विकास गाथा का द्वार बनाने में जुटे हुए हैं. जहां से देश की आजादी की रोशनी दिखी थी, वहीं से नये भारत की सशक्त तसवीर उभरेगी.प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं खुद बीते साढ़े चार साल में करीब 30 बार नॉर्थ ईस्ट आ चुका हूं. आपसे मिलता हूं, बातें करता हूं तो एक अलग ही सुख मिलता है, अनुभव मिलता है. मुझे यहां हो रहे कार्यों की जानकारी अफसरों से नहीं लेनी पड़ती, बल्कि सीधे जनता मुझे रिपोर्ट देती है.
ऐसे निरंतर प्रयासों की वजह से अलगाव को हमने लगाव में बदल दिया है. यही वजह है कि पूरा नॉर्थ ईस्ट परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है. तीस-चालीस साल से अटके हुए प्रोजेक्ट्स पूरे किये जा रहे हैं. आपके जीवन को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर को 125 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उपहार दिया.