अंडमान की तरफ मुड़ा थाईलैंड का चक्रवाती तूफान पाबुक, द्वीपसमूह में येलो अलर्ट!

By Tatkaal Khabar / 05-01-2019 08:43:11 am | 9479 Views | 0 Comments
#

नयी दिल्ली : चक्रवाती तूफान ‘पाबुक' अंडमान और निकोबार द्वीपसमूहों में तबाही मचा सकता है. यह तूफान भारत की ओर बढ़ चुका है जिसके कारण द्वीपसमूह को ‘येलो' अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मौसम के एक बुलेटिन के हवाले से बताया कि चक्रवातीय तूफान ‘पाबुक' के चलते अंडमान द्वीपसमूहों, अंडमान सागर और मध्यपूर्वी एवं दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में सात जनवरी तक सागर उफान पर रहेंगे.

उन्होंने बताया कि थाईलैंड की खाड़ी एवं पड़ोसी क्षेत्रों से उठा तूफान ‘पाबुक' 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है. अधिकारी ने बताया कि रविवार तक निकोबार द्वीपसमूहों के ऊपर समुद्री स्थितियां खराब रहेंगी. अंडमान द्वीपसमूह के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गयी है.

मौसम विभाग ने सात जनवरी तक अंडमान सागर और मध्यपूर्वी एवं दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों और आठ जनवरी तक मध्यपूर्वी एवं दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने की गतिविधियों को पूरी तरह निलंबित रखने की सलाह दी है.