भारत बंद: देशभर में जनजीवन बेहाल..

By Tatkaal Khabar / 08-01-2019 02:34:46 am | 9397 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: 
केंद्रीय श्रमिक संघों के 20 करोड़ कर्मचारी मंगलवार यानी आज से 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल पर हैं. देश भर के 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका आरोप है कि मोदी सरकार की नीतियां श्रमिक विरोधी है. वेतन बढ़ोतरी समेत श्रमिक संगठनों की 12 सूत्रीय मांगें हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, टेलीकॉम, कोल, स्टील, बैंकिंग, इंश्योरेंस और ट्रांसपोर्ट सेक्टर इस हड़ताल में शामिल है. जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित है.

केंद्रीय कर्मचारी संघों के 2 दिन के भारत बंद के बेंगलुरु में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. बेंगलुरु में बीएमटीसी बसों पर पथराव हुआ. बस सेवा, मेट्रो और ऑटो सेवाएं जारी रही. दुकानें भी खुली है लेकिन स्कूल-कॉलेज बंद है. ओडिशा में बंद का दिख रहा असर, प्रदर्शनकारियों ने रोड पर लगाया जाम.
मुंबई में बेस्ट बसों की हड़ताल को देखते हुए स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से 40 एक्सट्रा बसें चलाई, ताकि आम लोग इस हड़ताल से परेशानी न हो.