अंतरिम बजट में मिडिल क्लास को मिलेगा टैक्स में छूट
नई दिल्ली: सवर्ण जातियों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण के बाद अब मिडिल क्लास को राहत देने की तैयारी हो रही है। खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय अंतरिम बजट में मिडिल क्लास को टैक्स छूट देने पर बातचीत कर रहा है। इसके तहत सैलेराइड क्लास को राहत दी जा सकती है। सरकार अंतरिम बजट में कुछ ऐसे प्रावधान ला सकती है जिससे इस क्लास के हाथ में ज्यादा रकम बचे।
सूत्रों के मुताबिक इसके तहत इनकम टैक्स की सेविंग लिमिट बढ़ाने पर विचार हो रहा है। इसके अलावा मिडिल क्लास और पेंशनर्स को टैक्स में छूट देने पर भी विचार हो रहा है। वित्त मंत्रालय हाउसिंग लोन में ब्याज दर में छूट भी दी जा सकती है।