पुलिस ने गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा..

By Tatkaal Khabar / 08-01-2019 03:56:31 am | 21940 Views | 0 Comments
#

अलवर। रैणी थाना क्षेत्र के भूड़ा मोड़ पर पुलिस ने गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक में 22 गौवंश ठूंस ठूंसकर भरे थे। सभी गौवंश को माचाडी क्षेत्र के वनखण्डी गौशाला में पहुंचाया गया है। इनमें से 7 गौवंश की मौत हो गई। मृत गौवंश में 2 गाय व 5 सांड शामिल है। इन्हें वनखण्डी में नगरपालिका कर्मचारी जुगनू तम्बोली की सहायता से दफनाया गया। 

गौतस्कर पुलिस की नाकेबंदी को देखकर ट्रक भगा रहे थे। लेकिन गड्ढे में फंसने से गौतस्कर गौवंश से भरा ट्रक मौके पर छोडक़र भाग गए। रैणी थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान भूड़ा मोड़ पर रैणी पुलिस ने एक गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा जो कि तिरपाल से बंधा हुआ था। गड्ढे में फंसे गौवंश से भरे ट्रक को ग्रामीणों व जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया।