आगरा में पीएम मोदी का बड़ा बयान- "जो लोग एक दूसरे के विरोधी थे, चौकीदार की ईमानदारी से डरकर साथ आ रहे"

By Tatkaal Khabar / 09-01-2019 01:57:01 am | 11574 Views | 0 Comments
#

Agra :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ‘सबका साथ-सबका विकास’ का हमारा मिशन एक नये पड़ाव पर पहुंच रहा है. पीएम मोदी ने यहां कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया.
पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा ‘आयुष्मान भारत योजना’ की मदद से आज देश में करीब दस हजार गरीब अपना इलाज करा रहे हैं. जीएसटी की बदौलत आज जनता जितना टैक्स देती है उसे उसकी जानकारी मिलती है, वरना पहले 30 प्रतिशत टैक्स देने पर भी पता नहीं चलता था.

पीएम मोदी ने सामान्यपीएम मोदी ने कहा यह ऐसा चौकीदार है जो बिना डरे, बिना रूके ईमानदारी से अपना काम कर रहा है. चौकीदार की ईमानदारी से डर कर जो लोग एक दूसरे का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं होते थे, वे देश के चौकीदार को हटाने के लिए एक हो रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi in Agra: Those didn't even see face to face with each other, are getting scared looking at the chowkidaar. They think whatever happens to us will happen, but chowkidaar should be removed first. Till chowkidaar is there nobody can loot.

वर्ग के गरीबों को नौकरी और शिक्षा में दस प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि गरीबों को सामाजिक सुरक्षा और समानता दिलाने के लिए हमने यह प्रयास किया. कल पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास किया गया है.