दुनिया का पहला रौलेबल टीवी LG ने लांच किया
LGइलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया के पहले रौलेबल (मुड़नेवाला) ओएलईडी टीवी पर से परदा हटाया है। इसके स्क्रीन को उस समय एक बक्से में मोड़कर रखा जा सकता है, जब उसका इस्तेमाल न किया जाता हो। इस कांसैप्ट की घोषणा कंपनी ने पिछले साल की थी।
65 इंच का यह सिग्नेचर ओएलईडी टीवी अगले साल से बाजार में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी घोषणा यहां चल रहे सीईएस 2019 में सोमवार को की।
LG ने कहा, "एक रौलेबल ओएलईडी टीवी गेम चेंजर साबित होगी, क्योंकि यह यूजर्स को दीवार की सीमाओं से मुक्त करती है।